November 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गंगा की धारा को एस्केप चैनल बताने वाले शासनादेश रद्द करने की मांग तेज़

मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना अब क्रमिक अनशन में बदलने वाला है।

 

हरिद्वार | हर की पौड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा को एस्केप चैनल बताने वाले शासनादेश रद्द करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना अब क्रमिक अनशन में बदलने वाला है। तीर्थ पुरोहितों ने 15 अक्टूबर से क्रमिक अनशन करने की घोषणा कर दी है।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | प्रदेश में आज 294 लोगों में कोरोना पुष्टि

23 दिन से जारी धरने को समर्थन देने के लिए सुराज सेवादल, श्री गंगा सभा समेत कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि हर की पौड़ी पहुंचे। तीर्थ पुरोहितों के साथ ही समर्थन देने वाले सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक बार फिर से राज्य सरकार से स्कैप चैनल वाला शासनादेश रद्द करने की माँग की है। उनका साफ तौर से कहना है जब तक सरकार गंगा को एस्केप चैनल बताने वाला शासनादेश रद्द नहीं करती थी तब तक उनका ये विरोध जारी रहेगा।

हरिद्वार ब्रेकिंग | रिटायर्ड भेल कर्मी और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या

हरिद्वार: गंग नहर होगी बंद