December 30, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून: रिकॉर्ड रूम से चोरी हुई फाइलों के मामले के जल्द खुलासे की मांग

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से चोरी हुई फाइलों के मामले में कांग्रेस ने नगर आयुक्त से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है।
रिकॉर्ड रूम से चोरी हुई फाइलों के मामले के जल्द खुलासे की मांग

देहरादून । महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से चोरी हुई फाइलों के मामले में कांग्रेस ने नगर आयुक्त से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है।

देहरादून: इन्दिरा मार्केट का होगा कायाकल्प, 242 करोड़ की लागत से होगा रि-डेवलपमेंट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साफ कहना है कि मिलीभगत के चलते फाइलें चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि करोड़ों कक खेल माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी फाइलें चोरी में लिप्त लोग पकड़ में नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले से नगर निगम की छवि खराब हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह से फाइलें चोरी होने पूरे नगर निगम पर एक सवालिया निशान लगता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूछना चाहती है कि आखिर किस की शह पर करोड़ों की जमीनों की फाइलें चोरी हुई। बता दे कि कुछ माह पहले भू-माफियाओं द्वारा नगर-निगम की भूमि पर अपने नाम पर टैक्स कटवा लिया गया था।