पौड़ी: ट्यूशन फीस वसूलने के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
लॅाकडाउन के चलते प्राइवेट विद्यालयों की ओर से ट्यूशन के नाम पर फीस वसूलने के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।

खास बात:
- मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
- जिलाधिकारी पौड़ी को सौंपा ज्ञापन
- अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
- ज्ञापन में स्कूलों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
पौड़ी: अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लॅाकडाउन के चलते प्राइवेट विद्यालयों की ओर से ट्यूशन के नाम पर फीस वसूलने के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। साथ ही सरकार से पानी और बिजली के बिल माफ करने की मांग भी की गई। बताया जा रहा है कि विद्यालय फीस वसूलने का दबाव अभिभावक पर डाल रहे हैं जिससे अभिभावक परेशान हैं।