सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
देहरादून: देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में संयुक्त पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उप-नेता प्रतिपक्ष करन माहरा और पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की छोटी अवधि को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए करण माहरा ने कहा कि राज्य सरकार सवालों से बचने के लिए सत्र की अवधि को बढ़ा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि को बढ़ा कर कम से कम 20 दिनों तक सत्र चलाया जाना चाहिए।
वहीं प्रकाश जोशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने सत्र की अवधि को नहीं बढ़ाया तो कांग्रेस इसके लिए आंदोलन करेगी जिसके तहत जिलाधिकारियों के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । इसके बाद गैरसैण में धरना प्रदर्शन दिया जाएगा, उन्होंने कहा।