दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे देहरादून, देवभूमि बिजनेस डायलॉग में हुए शामिल
देहरादून|आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में विभिन्न तबकों को साधने में जुट गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पार्टी की रणनीति और अभियान को धार देने देहरादून पहुंचे हैं। यहां पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सिसोदिया ने देवभूमि बिजनेस डायलॉग के जरिये व्यापारियों की थाह ली।
मंगलवार को आयोजित बिजनेस डायलॉग में आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य के प्रमुख व्यापारियों को बुलाया और उनकी समस्याओं को हर स्तर पर उठाने का भरोसा दिया। आप ने बिजली, पानी और रोजगार आदि मुद्दों के साथ-साथ व्यापारियों की व्यवहारिक दिक्कतों को भी अपने एजेंडे में शामिल किया है। देवभूमि बिजनेस डायलॉग में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के प्रमुख कारोबारियों को आमंत्रित किया है। जिनके साथ सिसोदिया का संवाद जारी है।
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में रेड राज को पूरी तरह बंद किया गया है। व्यापारियों को इससे फायदा हुआ है। व्यापारियों से कहा, आप की सरकार बनाने में सहयोग करें, व्यापारियों की तरक्की होगी तो यहां के लोगों की तरक्की होगी। दिल्ली में व्यापारियों को किसी भी आफिस में जाने की जरूरत नहीं। आप ने यह व्यवस्था की है कि सरकारी कर्मचारी खुद घर आकर आपके व्यापार से जुड़े। डॉक्यूमेंट्स आपको प्रोवाइड करते हैं।
सवा सौ डिपार्टमेंट ऐसे हैं, जहां सरकारी कर्मचारी खुद घर जाकर जरूरी दस्तावेज मुहैया करवाते हैं। दिल्ली में व्यापारी अब पहले से ज्यादा खुश और खुशहाल हैं। व्यापारियों से पूछ कर काम किए जाते हैं। दिल्ली में व्यापारियों के लिए 454 अलग अलग तरह के एफिडेविट बंद किए हैं। दिल्ली की ग्रोथ 12 फीसद है, जबकि उत्तराखंड की 5 फीसद है। दिल्ली के पर केपिटा इनकम 3,54,000 हो गई है। दिल्ली के लोग विकास कर रहे। टैक्स बढ़ रहा है, व्यापार बढ़ेगा तो नौकरी बढ़ेगी। लोगों की तरक्की बढ़ेगी देश तरक्की करेगा।