December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दिल्ली | फीस में बढ़ोत्तरी को लेकर उपराज्यपाल से मिलेगी प्रदेश भाजपा

सात सालों में निजी विद्यालयों की फीस तीन गुना बढ़ाई गई: रामवीर सिंह बिधूड़ी
दिल्ली | बढ़ाई गई फीस को लेकर उपराज्यपाल से मिलेगी प्रदेश भाजपा
  • दिल्ली | बढ़ाई गई फीस को लेकर उपराज्यपाल से मिलेगी प्रदेश भाजपाबढ़ाई गई फीस को जब तक वापस नहीं लिया जाता है तब तक भाजपा संघर्ष जारी रखेगी: आदेश गुप्ता
  • सात सालों में निजी विद्यालयों की फीस तीन गुना बढ़ाई गई: रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाकर निजी विद्यालयों में लाखों रुपये फीस बढ़ाई जा रही है जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया जा रहा है। आज फीस भरने में असमर्थ अभिभावकों के बच्चों को निजी विद्यालयों से टर्मिनेशन लेटर तक मिल रहा है। फीस बढ़ोतरी को लेकर आज भाजपा एवं दिल्ली अभिभावक संघ द्वारा डीपीएस के बाहर विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि फीस को लेकर केजरीवाल सरकार का दोहरा चरित्र सबके सामने उजागर हो चुका है। एक तरफ अभिभावकों को केजरीवाल सरकार की ओर से झूठा आश्वासन दिया जाता है कि हमने फीस नहीं बढ़ाई, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया निजी विद्यालयों के प्रबंधकों से दोस्ती कर फीस बढ़ाने की सलाह इस अश्वासन के साथ देते हैं कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

गुप्ता ने कहा कि फीस बढ़ोतरी को लेकर हजारों अभिभावकों ने दिल्ली शिक्षा निदेशक एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया तक को पत्र लिखा, लेकिन उसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद परेशान होकर अभिभावक बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। उनका उद्देश्य राजनीति करना नहीं है, बल्कि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा दिल्ली के अभिभावकों एवं नागरिकों के साथ खड़ी है और जब तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली जाती अभिभावकों के हितों के लिए हम लड़ते रहेंगे। इसके लिए भले ही हमें उपराज्यपाल तक जाना पड़े या सड़कों पर उतरना पड़े, हम हमेशा अभिभावकों के साथ खड़े हैं।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा बार-बार यह झूठी बयानबाजी की जा रही थी कि पिछले सात सालों में निजी विद्यालयों की फीस नहीं बढ़ाई गई है, लेकिन हकीकत यह है कि खुद दिल्ली सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि पिछले सात सालों में निजी विद्यालयों की फीस तीन गुना बढ़ाई गई है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि फीस बढ़ने के मुद्दे को हम मुख्यमंत्री एवं उपराज्यपाल के सामने उठाएंगे और विधानसभा सत्र जब शुरु होगा तो उसमें भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा कि फीस को लेकर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने झूठ बोला है, उसके लिए वे माफी मांगे एवं बढ़े हुए फीस को वापस लें।