December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून की त्रिशला ने टॉप किया यूपीएससी परीक्षा, ऑल ओवर इंडिया हासिल की दूसरी रैंक

देहरादून की त्रिशला सिंह ने बढाया उत्तराखंड का मान, यूपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान

 

देहरादून| मेहनत ही सफलता हासिल करने का एक रास्ता है। ये बात देहरादून की त्रिशला ने साबित की है। UPSC द्वारा आयोजित आईईएस परीक्षा में देहरादून की त्रिशला सिंह ने देश में दूसरी रैंक हासिल की है।

यूपीएससी परीक्षा को क्लीयर करने के लिए देहरादून की त्रिशला ने एमएनसी में अच्छी खासी नौकरी भी छोड़ दी थी। जी हां यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए त्रिशला ने एमएनसी की नौकरी छोड़ी और घर में बैठकर पढ़ाई करना शुरू कर दिया। कोरोना काल में त्रिशला ने घर में पढ़ाई की और अब यूपीएससी में दूसरा स्थान हासिल किया है।

त्रिशला सिंह ने यूपीएससी द्वारा आयोजित आईईएस की परीक्षा में पूरे भारत में दूसरा स्थान पाया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और जिले का मान बढ़ाया है। त्रिशला ने देहरादून से ही स्कूली शिक्षा हासिल की है। मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद उन्होंने एमएनसी में नौकरी करना शुरू कर दिया।

त्रिशला के पिता का नाम डॉ. कौशल कुमार है। इसके अलावा माता का नाम तृप्ता कुमार है। त्रिशला का एक छोटा भाई है, जिसका नाम कुंवर पार्थ सिंह है। पार्थ अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजनियर भी है।

माता-पिता का कहना है कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। त्रिशला ने मीडिया को बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा की जमकर तैयारी की। इसके बाद दो महीने इंटरव्यू के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी।