December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून की होनहार बेटी उन्नति ने जीता वर्ल्ड जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल

देहरादून की होनहार बेटी उन्नति ने जीता वर्ल्ड जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल

 

देहरादून| देहरादून की जूडो चैंपियन उन्नति शर्मा को बहुत बधाई। एक वक्त था जब खेलों के क्षेत्र में सिर्फ पुरुष खिलाड़ियों का दबदबा हुआ करता था। बेटियों को खेल के बजाय दूसरे क्षेत्रों में करियर बनाने की सलाह दी जाती थी, लेकिन पहाड़ की होनहार बेटियां खेलों के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर समाज की इस सोच को बदल रही हैं।

अपने शानदार खेल और हौसले के दम पर देश के लिए मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में मशहूर कर रही हैं। देहरादून की रहने वाली जूडो प्लेयरउन्नति शर्मा ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं।

उन्नति शर्मा ने लेबनान में हुई अंतरराष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत का उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्नति का परिवार देहरादून की डिफेंस कॉलोनी में रहता है। वह पहले भी जूडो में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। इस बार उन्होंने लेबनान में हुई जूडो चैंपियनशिप में एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए देश के लिए सिल्वर मेडल जीता।

इससे पहले उन्नति एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ा चुकी हैं। उन्नति शर्मा के पिता विशेष शर्मा रिटायर्ड फौजी हैं। उन्होंने बताया कि उन्नति बचपन से ही जूडो के प्रति समर्पित रही। अपनी मेहनत के दम पर वह शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

उन्नति शर्मा ने 12वीं तक की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी से हासिल की है। यहीं पर उन्होंने जूडो का शुरुआती प्रशिक्षण लिया। वर्तमान में उन्नति शर्मा  जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट कर्नाटक में जूडो का प्रशिक्षण ले रही हैं।

लेबनान में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उन्नति सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं। न्यूज़ स्टूडियो की टीम की तरफ से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]