December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री का आदेश – शनिवार, रविवार बंद रहेगा दून

हाँ उन्होंने कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के लिए  तमाम अहम् फैसले लिए वहीं देहरादून के लिए भी एक ख़ास फैसला लिया गया।

देहरादून: प्रदेश में आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 की विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा समीक्षा की। जहाँ उन्होंने कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के लिए  तमाम अहम् फैसले लिए वहीं देहरादून के लिए भी एक ख़ास फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि फ्रंटलाईन वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए और राशन की कालाबाजारी की शिकायत न आये। उन्होंने कहा की राशन की कलाबाज़ारी में लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना चाहिए।