December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

फ़र्ज़ी एनसीईआरटी किताबों के मामले में एसटीएफ देहरादून के सप्लायर्स से कर सकती है पूछताछ

मेरठ में अवैध रूप से मुद्रित एनसीईआरटी स्कूल की किताबें ज़ब्त होने के प्रकरण में देहरादून एसटीएफ बड़े किताब की सप्लाई करने वालों से कर सकती है पूछताछ। 

देहरादून: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को मेरठ के काशीगांव के पास की गई छापेमारी में 50 करोड़ रुपये की अवैध रूप से मुद्रित एनसीईआरटी स्कूल की किताबें जब्त की गईं थीं।

  • देहरादून एसटीएफ ने यूपी एसटीएफ से किया संपर्क – सूत्र
  • उत्तराखंड में भी किताबों की सप्लाई की बात आई है सामने – सूत्र
  • देहरादून एसटीएफ बड़े किताब की सप्लाई करने वालों से कर सकती है पूछताछ
  • उत्तराखंड एनसीईआरटी की किताबों का है बड़ा बाजार
  • मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ किया गया है संपर्क – सूत्र
  • कल मेरठ के परतापुर इलाके में एसटीएफ ने मारा था छापा