देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने आज 18 वर्षीय युवती की हत्या का किया खुलासा
देहरादून| देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस वार्ता कर 18 वर्षीय युवती की हत्या का खुलासा किया। आपको बता दे कि 13 दिसंबर को रायपुर थाने के सोडा सरोली क्षेत्र में था ग्रामीणों ने एक युवती का शव झाड़ियों में मिलने की सूचना रायपुर थाने में दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने दिन रात छान बीन कर युवती की पहचान रीना, निवासी मोतिहारी बिहार के के रूप में हुई।
इसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर लड़की के दो सगे भाइयों व भाभी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। एस पी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि ये मामला ऑनर किलिंग का है लड़की को हत्या करने के लिए राजस्थान से बुलाया और साजिश के तहत सुनसान इलाके में लेजाकर गला घोंटकर हत्या की घटना का अंजाम दिया
बाइट- सरिता डोभाल,एस पी सिटी,देहरादून