February 21, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

व्यपारी की हत्या का देहरादून पुलिस ने किया खुलासा

युवक ने नशे की लत्त के चलते घटना को अंजाम दिया |

देहरादून | उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपराध बढ़ता ही जा रहा है देहरादून  पुलिस ने पटेलनगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या व लूट की घटना का खुलासा किया मामले में देहरादून एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता की इस मामले में पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी विवेक पंवार को गिरफ्तार किया है आरोपी ने व्यपारी की दुकान में चोरी करने के इरादे से दाखिल होते हुए चोरी के दौरान बुजुर्ग कृष्णपाल सिंह के सर पर 5 किलो वजनी लोहे के दुर्मुट से हमला कर दिया जिस से दुकान मालिक बेहोश हो गए थे जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया ।

एस एस पी देहरादून ने इस मामले मे बताया कि युवक ने नशे की लत्त के चलते घटना को अंजाम दिया साथ ही बताया की आरोपी पहले से उस दुकान में  आता जाता रहता था।