December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून | एनआईवीएच ने जोश के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ हिमांशु दास कार्यक्रम मे मौजूद रहे

देहरादून | स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तीकरण संस्थान में भी सभी में जोश देखने को मिला। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ हिमांशु दास कार्यक्रम मे मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ” हमें अपने राष्ट्र के प्रति सजग और कर्तव्यनिष्ठ रहना होगा। जो जिस क्षेत्र में कार्यरत है उसको उसी में सबसे अच्छा बनने का प्रयास हमेशा करना होगा। साथ ही दिव्यांगजनों को भी अपनी पूर्ण भूमिका निभानी होगी।

ध्वजारोहण के बाद संस्थान के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और बच्चों के लिए आदर्श विद्यालय के खेल मैदान में कई खेल कराए गए। जिसमें पुरुष वर्ग के लिए तीन पैरों वाली दौड़,महिलाओं के लिए बॉल पास तथा अलग अलग उम्र के बच्चों के लिए स्टैंडिंग ब्रॉड जंप तथा रस्साकसी कराई गई। सभी में काफी जोश देखने को मिला। खेलों में भी सभी ने बड़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान में संस्थान के अधिकारी,कर्मचारी तथा उनके परिवार शामिल रहे ।