December 26, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखण्ड: कोरोना का छठा मामला

देहरादून: उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला पॉजिटिव आया है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। केस के साथ ही उत्तराखण्ड में अब छः मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था। युवक की उम्र 21 साल है जो कि बुखार के लक्षणों के बाद महंत इंद्रेश अस्पताल में गया, जहां उसका सैंपल लेकर 26 मार्च को मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया।
आज मिली युवक की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को उसके घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही परिवार के सभी 4 सदस्यों को भी अलग कर दिया है लेकिन किसी भी सदस्य में फिलहाल संदिग्ध लक्षण नहीं पाए गए हैं।