देहरादून | सेनेटाइजर में एलकोहॉल, बड़ा खुलासा
देहरादून । स्पेक्स संस्था ने राजधानी देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलसा किया है | कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाला सेनेटाइजर मानकों के विपरीत है, सेनेटाइजर में एलकोहॉल की मात्रा मानकों के अनुरूप नही पाई गई है|
दरअसल देहरादून के प्रेस क्लब में स्पेक्स संस्था द्वारा बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | जिस दौरान यह बड़ा खुलासा किया गया है | आयोजित प्रेस वार्ता में डॉक्टर बृज मोहन शर्मा ने सेनेटाइजर से नुकसान और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की | डॉ बृज मोहन शर्मा ने बताया की स्पेक्स ने मई-जून में उत्तराखंड के सभी जिलों में सेनेटाइजर टेस्टिंग अभियान चलाया था जिसमे 1050 नमूने लिए गए जिसमे 578 नमूनों में एलकोहॉल की प्रतिशत मात्रा मानकों के विपरीत पाई गई | वही 56% नमूनें फैल पाए गए साथ ही उन्होंने बताया की राजधानी देहरादून में भी 100 नमूनों में 48 नमूनें फैल पाए गए यानी 48% नमूनों में एलकोहॉल मानकों के अनुरूप नहीं था| डॉ बृज मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की हो सकता है सेनेटाइजर में एलकोहॉल की प्रयाप्त मात्रा नहीं होने के कारण भी उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हो।