रक्त दाताओं से सहयोग की अपील
देहरादून: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के प्रभारी ने दून मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी के चलते रक्त दाताओं से निवेदन किया है कि वे रक्तदान हेतु हॉस्पिटल आ सकते हैं। हॉस्पिटल आने पर उनको पास उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कोविड-19 को देखते हुए लॉक डाउन होने की वजह से लोग स्वैच्छिक रक्तदान के लिए नहीं आ पा रहे हैं, जिससे दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही है।
रक्त दान के लिए फ़ोन नंबर:
- 01352719809
- 7818828263
- 9456329200