December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | मेलाधिकारी ने की व्यापारियों संग बैठक, मांगे सुझाव

व्यापारियों ने दिए मेले में पहचान पत्र, परिवहन, सड़क, बिजली पानी, पार्किंग, इत्यादि को लेकर कई सुझाव।

 

हरिद्वार | हरिद्वार महाकुम्भ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कुम्भ मेला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। कुम्भ मेला प्रशासन हरिद्वार के व्यापारी वर्ग को भी साथ लेकर चल रहा है। इसी के तहत सीसीआर भवन में आयोजित बैठक में हरिद्वार की कई व्यापार संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी व्यापारियों से कुम्भ मेले की व्यवस्था के लिए सुझाव माँगे। व्यापारियों ने कुम्भ मेले में पहचान पत्र, परिवहन सुविधा, सड़क, बिजली पानी, पार्किंग, सौन्दरियकरण और पुलों को लेकर कई सुझाव दिए।

मेलाधिकारी ने सभी व्यापारियों के सुझाव को गहनता से सुना और उनके सुझाव पर विशेष जोर देकर कोरोना के नियमो को ध्यान में रखकर कुम्भ मेला सम्पन्न कराने की बात कही। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि वो कोरोना के बाद सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न कराकर विश्व के लिए बड़ा उदाहरण पेश करने जा रहे हैं।