तमऊ नदी में पानी के साथ मलबा
रुड़की | तहसील में पड़ने वाली रतमऊ नदी में पानी के साथ मलबा आया, पहाड़ी इलाको में हो रही लगातार हो रही बारिश के कारण रतमऊ नदी में भारी मात्रा में पानीआना शुरू हो गया है | लेकिन बढेडी राजपूतान गांव में बनी बाढ़ सुरक्षा चौकी ज्यो की त्यों है, बाढ़ सुरक्षा चौकी पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं आ रहा |यहाँ तक की बाढ़ सुरक्षा चौकी के बाहर लिखे सभी नम्बर सेवा में नही है |अगर एसे में बाढ़ की स्थिति बन जाती है तो प्रशासन के पास क्या जबाब होगा | जिस प्रकार से पहाड़ी इलाकों लगातार बारिश हो रही | और नदियों में पानी के साथ-साथ मालवा भी आना शुरू हो गया है | और तहसील रुड़की आपदा कंट्रोल रूम,बाढ़ चौकी प्रभारी/राजस्व निरीक्षक का नम्बर डायल किया तो सेवा में नही, पानी और मलबा से बाढ़ जैसे संकेत आ रहे पर चौकी पर ताला लटका है|