December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी और संपर्क मार्गों पर मलबा आने का सिलसिला जारी

मसूरी-देहरादून मार्ग पर ग्लोगी पावर हाउस के ऊपर लगातार पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व पत्थर गिर रहे हैं जिससे मार्ग एक बार फिर से बाधित हो गया है।

 

रिपोर्ट: प्रेम सिंह

मसूरी: मसूरी सहित आसपास मुख्य मार्गों के साथ ही संपर्क मार्गों पर मलबा आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मसूरी-देहरादून मार्ग पर ग्लोगी पावर हाउस के ऊपर लगातार पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व पत्थर गिर रहे हैं जिससे मार्ग एक बार फिर से बाधित हो गया है।

ये पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना अपडेट | राजधानी से 272 मरीज़, आज का आंकड़ा 946

एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के जेई ने बताया कि उक्त मार्ग को चार जेसीबी के माध्यम से खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश और कोहरे के कारण कार्य की गति में तेज़ी नहीं आ पा रही है।

ये भी पढ़ें: डांडा लाखौण्ड में सरकारी व नदी की भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई