December 30, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रामगंगा नदी में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत

अल्मोड़ा। तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र क्वैरला के दुगोलीबाग में रामगंगा नदी में नहाने गए युवक की गहरे पानी के भंवर में फंस कर डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया।

नेपाल मूल का युवक जगदीश उर्फ जनक (17) मंगलवार को रामगंगा नदी में दुगोलीबाग पुल के पास सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास अकेले नदी में नहाने उतरा। नहाने के दौरान ही वह अचानक नदी के गहरे पानी के भंवर में फंस गया। उसने बाहर आने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं आ पाया। कुछ दूरी पर काम कर रहे मजदूरों को युवक के नदी में डूबने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने नदी में डूबे युवक को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी भिकियासैंण लाए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कानूनगो हरिकिशन, राजस्व उप निरीक्षक पूनम सिसौदिया, संजय सिंह, शुभम सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव कब्जे में लेकर सीएचसी भिकियासैंण में पोस्टमार्टम कराया।