पौड़ी ब्रेकिंग: क्वारनटीन सेंटर में एक और मौत, कुल 15 मौतें अब तक
पौड़ी जिले में क्वारनटीन सेंटर में एक और मौत की दुखद खबर आई है। महिला को पहले से श्वास की बीमारी।
पौड़ी: पौड़ी जिले में क्वारनटीन सेंटर में एक और मौत की दुखद खबर आई है।
- दिल्ली से सबधरखाल अपने गांव पहुंची थी महिला
- होम क्वारनटीन में हुई महिला की मौत
- होमक्वारंटीन में 60 वर्षीया महिला की मौत
- पिछले 7 दिनों से थी महिला अपने घर मे क्वारनटीन
- महिला को पहले से थी श्वास की बीमारी
- महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है जिला अस्पताल पौड़ी
- एहतियात के तौर पर लिया जाएगा कोरोना सेम्पल
- सबधरखाल निकट कोट ब्लाक के कुंडी गांव का मामला
- एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से लौटी थी महिला
- घर में अकेले ही रह रही थी मृतका महिला
- स्वास्थ्य विभाग ने नेचुरल डैथ ही बताया कारण
- क्वारंटीन पीरियड में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 15
- क्वारंटीन के दौरान 15 मौतों में दो सुसाइड केस भी