February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भाजपा नेता पर हुआ जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

रुड़की में हुआ भाजपा नेता पर जानलेवा हमला

रुड़की| रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी महावतपुर गांव में पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा नेता पर एक पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसके बाद गाँव में जमकर विवाद खड़ा हो गया जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमर अली गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने आनन-फानन में रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। दरअसल भंगेड़ी महावतपुर गांव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पर हमला हुआ है। उमर अली इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए है।आरोप है कि पुराने पंचायत चुनाव को लेकर जावेद, जमशेद और अफजल ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया हंगामा इतना बढ़ा कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई हंगामे को देखते हुए भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई ।सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमर अली गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका फिलहाल रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।