December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ब्रेकिंग न्यूज .. देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में मिला शव -विडियो देखे

मृतक नीरज चमोली एक कैंटीन में काम करता था।

 

ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून | देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में निर्माणधीन नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है। आशीर्वाद अर्थों के पास नाले में शव की सूचना पुलिस को मिली।मौके पर पहुंची नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी के मुताबिक मृतक नीरज चमोली एक कैंटीन में काम करता था।मौत के कारणों का पता नही चल पाया फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया  है।

विडियो देखे

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]