December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बेटी ने किया नाम रोशन, परीक्षा में हासिल की 23वी रैंक

यूपीएससी परीक्षा में 23वी रैंक की हासिल, परिवार में खुशी का माहौल

भगवानपुर | कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है भगवानपुर के मोहितपुर गांव की सदफ चौधरी ने जो हाल में रूड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहती है। सदफ ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल की है जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है। वही सदफ चौधरी का कहना है कि उसने अपने घर पर ही पढ़ाई कर 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है।

यूपीएससी की परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल करने वाली भगवानपुर के मोहितपुर की सदफ चौधरी को मुबारकबाद देने वालो का तांता लगा हुआ है। इस कामयाबी पर हर कोई सदफ चौधरी को शाबासी देने उनके घर पहुँच रहा है। ऑल इंडिया में यूपीएससी की परीक्षा में 23वी रैंक हासिल करने वाली सदफ चौधरी के पिता यूपी ग्रामीण बैंक, नागल शाखा देवबंद में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। सदफ अपने पिता मोहम्मद इसरार, माता शाहबाज बानो, बहन सायमा व भाई मोहम्मद साद के साथ रहती हैं। आईएएस सदफ चौधरी ने बताया कि ये मुकाम उनको माता पिता के आशीर्वाद से मिला है।

सदफ इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को देती है। सदफ ने बताया कि ये मुकाम उसने कड़ी मेहनत कर हासिल किया है। उन्होंने बताया एनआईसी जालंधर से बीटेक करने के बाद घर पर ही उन्होंने कड़ी मेहनत की और ये मुकाम हासिल किया। फिलहाल सदफ चौधरी के घर मुबारकबाद देने वालो का तांता लगा हुआ है।