केंद्रीय कर्मचारियों का 28 फीसदी होगा डीए
नई दिल्ली । केन्द्र सरकार 1 जुलाई 2021 से केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिर से शुरू कर रही है। कोरोना संकट काल में 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है।
उधर केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा लगभग ढाई गुना तक बढ़ा दी है। इसे बढ़ाकर अब 1.25 लाख रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। अभी तक फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा 45,000 रुपये प्रति माह थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी कर्मचारियों को 17 परसेंट की दर से डीए, डीआर मिलता है, जो बढ़कर 28 परसेंट हो सकता है। पिछले महीने ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सभा में लिखित जवाब में बताया था कि 1 जुलाई से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को डीए का पूरा फायदा मिलेगा।
उन्हें जनवरी से जून 2021 तक के लिए फ्रीज किए गए डीए के साथ इसमें हुई बढ़ोत्तरी का पैसा भी दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ने ताजा आंकड़ों में बताया है कि जनवरी से जून 2021 की अवधि के लिए डीए में कम से कम 4 परसेंट बढ़ोतरी हो सकती है।
जनवरी से जून 2020 के लिए 3 परसेंट और जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए डीए में 4 परसेंट बढ़ोत्तरी की घोषणा हुई थी। इसके बाद पिछले साल भी कैबिनेट ने डीए 4 फीसदी बढ़ाने पर हामी भरी थी। इन सभी घोषणाओं को मौजूदा डीए में जोड़ दिया जाए तो कुल महंगाई भत्ता 28फीसदी पहुंच जाएगा।