October 20, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महिला को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने ठगे पांच लाख, मामला दर्ज

पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला से पांच लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर दी। गुंजन भाटिया निवासी राजेश्वर नगर राजपुर ने बताया कि सात नवंबर 2023 को उन्हें वाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें पार्ट नौकरी का जिक्र किया हुआ था। अज्ञात व्यक्ति ने प्रतिदिन 2500 से 5000 रुपये कमाने का झांसा दिया और मोबाइल एप की रेटिंग करने के बारे में बताया। उन्हें टेलीग्राम एप में जोड़ दिया। नौकरी शुरू करने के लिए एक एप में 10 हजार रुपये निवेश करने को कहा जिसके बदले उन्हें 17 हजार रुपये मिले। इसके बाद आठ नवंबर दोबारा 15 हजार रुपये जमा करने को कहा जिसके बदले 34 हजार रुपये वापस कर दिए।
इसके बाद ठगों ने बड़ी रकम लगाने को कहा और एक बार में 40 हजार रुपये, दूसरी बार में एक लाख 24 हजार रुपये और प्रलोभन देते हुए उनसे पांच लाख 40 हजार रुपये जमा करवा दिए।
इसके बाद भी ठग रुपये जमा करने की बात कहने लगे, लेकिन शक होने पर उन्होंने रुपये जमा नहीं किए। इसके बाद ठग ने उन्हें टेलीग्राम एप से बाहर कर दिया। इस मामले में राजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।