December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

क्रिकेट | पूर्व क्रिकेटर यो महेश ने लिया सन्यास

अंडर-19 विश्व कप टीम में रोहित, जडेजा और पुजारा के साथ थे शामिल।

नई दिल्ली | पूर्व क्रिकेटर यो महेश ने सन्यास ले लिया है। तमिलनाडु के तेज गेंदबाज रहे 33 साल के महेश ने साल 2006 में अंडर 19 विश्व कप में भी खेला था। महेश ने पिछले 14 सालों में 50 फर्स्ट क्लास, 61 लिस्ट ए और 46 टी-20 मुकाबले खेले हैं। महेश ने इसके साथ ही आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेला था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में अगस्त 2019 में खेला था।

अपने करियर में चोटों से परेशान रहे इस तेज गेंदबाज के नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 108, लिस्ट ए में 60 और टी-20 मैचों में 52 विकेट है। आईपीएल में उन्होंने 18 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 21 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं।

महेश ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को धन्यवाद देते हुए खहा, “मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने मुझे अंडर-19 और इंडिया-ए के स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया। यह मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मैं पूरे गर्व के साथ इसे अपने करियर का सबसे अच्छा समय कहता हूं।”

महेश अपने पूरे करियर में चोटों से परेशान रहे हैं। अपने घुटनों का ऑपरेशन करवाने के बाद वह साल 2017 में पांच साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे थे। फर्स्ट क्लास में उनके नाम दो शतकों के साथ ही 1119 रन भी हैं। चोट से उबरने के बाद उन्होंने मुंबई के खिलाफ साल 2017 में नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी।

महेश ने 2006 में अपना फर्स्ट क्लास करियर बंगाल के खिलाफ शुरू किया था। इसके बाद वह अंडर-19 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के साथ चुने गए। टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में महेश का अहम योगदान रहा। इस टूर्नामेंट में महेश भारत की ओर से विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने छह मैच में 11 विकेट लिए थे। उनके ज्यादा 13 विकेट विकेट पीयूष चावला ने लिए थे। महेश आईपीएल के पहले सीजन (2008) में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक थे।