रुड़की | क्रिएटिव कार्टून देगा नयी प्रतिभाओं को मौका
रिपोर्ट: अर्चना धींगरा
रुड़की, हरिद्वार | डिजिटल प्लेटफार्म क्रिएटिव कार्टून के निदेशक, अभिनेता व गायक फ़िरोज़ खान ने छोटे शहरों में छिपे हुनर और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए कदम उठाया है।
रुड़की के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान फ़िरोज़ खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि क्रिएटिव कार्टून फिल्म व वेब सीरीज बनाएगा जिसमें शहर की छिपी प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा।
दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल शो जीतने के बाद फ़िरोज़ खान घर-घर का जाना माना मशहूर चेहरा बन चुके हैं। बॉलीवुड के अंदर फ़िरोज़ को किंग ऑफ डिजिटल मीडिया कहा जाता है। पत्रकारों से बात करते हुए फ़िरोज़ ने बताया कि वो यूनिवर्सल और ऐमेज़ॉन के साथ भी काम कर चुके हैं।
फ़िरोज़ ऐमेज़ॉन प्राइम के लिए भी डिजिटल प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही फ़िरोज़ ने अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे देशों में काम करने के बाद उत्तराखंड में क्रिएटिविटी कार्टून के बैनर तले काम शुरू किया है।