November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

COVID UPDATE: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,447 नए मामले, 391 मरीजों की मौत

COVID UPDATE: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,447 नए मामले, 391 मरीजों की मौत

 

नई दिल्ली| भारत में बढ़ते ओमिक्रान के मामलों के बीच कोरोना के नए केस में राहत दिखाई दे रही हैं। गौरतलब है ‎कि एक दिन में कोविड-19 के 7,447 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,26,049 हो गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गई है। संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है। मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 830 की कमी दर्ज की गई।

देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार, इस साल 4 मई को 2 करोड़ के पार और 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे।