December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में कोविड कर्फ़्यू 6 जुलाई तक बढ़ा

दुकानों को खोलने का समय 05 बजे से बढ़ाकर अब शाम 07 बजे तक कर दिया गया

उत्तराखंड। शासन द्वारा काफी रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू को  29 जून से बढ़ाकर 6 जुलाई तक कर दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि इस बार काफी रियायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों और पर्यटकों को बड़ी राहत देते हुए 06 दिनों तक बाजार खोलने की अनुमति दी है।

बाजार सप्ताह में छह दिन खुलेंगे।

इसके साथ ही मसूरी और नैनीताल भी 06 दिनों तक खुले रहेंगे बशर्ते मंगलवार को बंद रखा जाएगा। इन सबके अतिरिक्त लंबे समय से बंद जिम और कोचिंग सेंटर को भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि स्कूल के बच्चों की कोचिंग क्लास अभी बंद ही रहेंगी।

साथ ही पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार खोला जाएगा। जिसमें मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल होंगे।  वही, पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार और बुधवार को होगी।

इसके अलावा दुकानों को खोलने का समय भी 05 बजे से बढ़ाकर अब शाम 07 बजे तक कर दिया गया है। हालांकि, अन्य राज्यो से उत्तराखंड आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर(rtpcr) की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। इसके अलग पूर्व में जारी दिशा निर्देश यथावत लागू रहेंगे।