Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना | पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1515, मुंबई में 5,504 मामले दर्ज

देश के इस समय लगभग 60% कोविड मामले रोजाना अकेले महाराष्ट्र से रिपोर्ट हो रहे हैं।
कोरोना

कोरोनानई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा 1515 मामले दर्ज किये गये। 16 दिसंबर को 1 दिन में 1547 नए मामले सामने आए थे।

वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5000 के पार हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर के बाद सबसे ज़्यादा मामले हैं। बता दें कि 31 दिसंबर को 5511 एक्टिव मामले थे। पिछले 24 घंटे में 1515 नये केस सामने आये हैं। अब तक कोरोना के कुल मामले 6,52,742 मामले हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 903 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,36,267 हो चुकी है, जबकि कुल एक्टिव मामले 5497 है।

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में अब तक 10,978 की मौत हो चुकी है। बता दें कि दिल्ली में रिकवरी रेट 97.47% है, जबकि 0.84% एक्टिव मरीज़ है। डेथ रेट 1.68% है और पॉजिटिविटी रेट 1.69% है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 89,836 लोगों का टेस्ट हुआ, जबकि अब तक हुए कुल 1,41,46,299 टेस्ट हो चुके हैं।

मुंबई में तीन हफ़्ते में चार गुना मरीज़ बढ़े

उधर महानगर मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,504 नए केस दर्ज किए गए हैं। शहर में एक दिन में कोरोना के मामलों की यह सर्वाधिक संख्‍या है। कोरोना के कारण शहर में बीते 24 घंटों में 14 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। मुंबई में मास्‍क न लगाने वाले के खिलाफ भी पुलिस सख्‍ती से पेश आ रही है।मुंबई पुलिस ने मास्क न लगाने पर शहर के करीब दो लाख लोगों से एक महीने से भी कम समय में जुर्माने के तौर पर चार करोड़ रुपये वसूले हैं।

उन्होंने बताया कि यह जुर्माना 20 फरवरी से एकत्र किया जा रहा था। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस। चैतन्य ने कहा, “शहर के विभिन्न स्थानों से मास्क न लगाए हुए पकड़े जाने पर करीब दो लाख लोगों से जुर्माने के तौर पर चार करोड़ रुपये वसूल किए गए। ”उन्होंने कहा, “जुर्माने का 50 प्रतिशत बृहन्मुंबई महानगर पालिका को जाएगा और बाकी राशि पुलिस कल्याण गतिविधियों के लिए दी जाएगी।”

शहर में बड़ी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। कोविड जंबो सेंटर के डीन बताते हैं क‍ि तीन हफ़्ते में चार गुना मरीज़ बढ़े हैं। गौरतलब है क‍ि देश के इस समय लगभग 60% कोविड मामले रोजाना अकेले महाराष्ट्र से रिपोर्ट हो रहे हैं। दो हफ़्तों में नए मामलों में ज़बरदस्त तेज़ी आई है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *