January 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोवैक्सीन की कमी, दिल्ली में 125 टीकाकरण केंद्रों पर नहीं लगेगा टीका

दिल्ली में 394 टीकाकरण केंद्र हैं, जिनमे से 125 में कोवैक्सीन लगनी है।

कोवैक्सीन की कमी, दिल्ली में 125 टीकाकरण केंद्रों पर नहीं लगेगा टीका

 

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्सीन का स्टॉक ख़त्म होने के कारण तीसरे चरण के अंतर्गत 18 से 44 साल के लोगों को बुधवार से 125 टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन लगनी बंद हो जाएगी यानी यहां टीके नहीं लगेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में 394 टीकाकरण केंद्र हैं, जिनमे से 125 में कोवैक्सीन लगनी है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने यह जानकारी दी।

हालांकि राहत की बात है कि सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्‍सीन कोविशील्ड का 3 दिन का स्टॉक बाकी है।

[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]