December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना जांच में देश का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा, डाला गया सैकड़ों लोगों का नाम फर्जी तरीके से

कोरोना जांच में देश का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा
corona

 


अरवल, बिहार| बिहार के अरवल में कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़ा का अजीब मामला सामने आया है। यहां के करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कागजात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा की कोरोना जांच हुई है। यह खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया। इस खुलासे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि करपी सीएचसी में मिले रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के नाम पर सैकड़ों लोगों का नाम फर्जी तरीके से डाल दिया गया है। इनके नाम और मोबाइल नंबर पूरी तरीके से गलत हैं। वहीं, 27 अक्टूबर को आरटी-पीसीआर जांच के नाम पर कई बड़े दिग्गजों का नाम शामिल कर दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी का नाम अहम हैं।

कोरोना टेस्टिंग में प्रियंका चोपड़ा के अलावा कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय समेत कई फिल्मी कलाकारों का नाम भी शामिल हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से सीधे तौर पर बच रहा है। अरवल डीएम प्रियदर्शनी का कहना है, पूरा मामला बहुत ही संगीन है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और जांच के बाद एफआईआर भी करेंगे।

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग का टारगेट दिया था। इसके बाद कई जगहों पर रिकार्ड तोड़ जांच और वैक्सीनेशन हुआ। अरवल में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्टिंग में फर्जी तरीके से लोगों का नाम डालकर अपनी उपलब्धि हासिल कर ली। फर्जीवाड़ा इस कदर किया गया कि फर्जी नामों में राजनीतिक और फिल्मी कलाकारों के मोबाइल नंबर भी अंकित कर दिए गए, जिनके आवास का पता करपी प्रखंड के पुराण गांव में है। पीएम मोदी का नाम और पता करपी के दो अलग-अलग गांव में दिया गया है। वहीं, फिल्मी कलाकार प्रियंका चोपड़ा का निवास स्थान और मोबाइल नंबर भी गलत है।