February 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना वारियर्स: वजह मुस्कुराने की

देहरादून: महामारी के इस दौर में एक अलग ही कठिन दौर देख रहा है हमारे समाज का वो वर्ग जो जब एक दिन काम करता है, तब ही रात को अपने बच्चों को रोटी दे पाता है। वो रोज कुआं खोदता है, और रोज़ पानी पीता है।

ऐसे ही लोगों की तकलीफ को कुछ लोग अपना समझ कर दूर करने को सज्ज खड़े हैं इस महामारी के दौर में । आइये मिलाते हैं एक ऐसे ही कोरोना वारियर कुलदीप भंडारी से जो एक मेडिकल फर्म में काम करते है।

कुलदीप अपनी शिफ्ट ख़त्म होते ही अपनी स्कूटी में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, पानी, बिस्किट व खाने के पैकेट लेकर निकल पड़ते हैं ज़रूरतमंदों की मदद करने। ज़रूरतमंदों की मदद करने के साथ साथ वे सफाई कर्मियों को भी मास्क ओर ग्लव्स व खाना-पानी उपलब्ध करा रहे है। न्यूज़ स्टूडियो सलाम करता है ऐसे सभी कोरोना वारियर्स को जो इस मुश्किल दौर में भी वजह देते हैं मुस्कुराते रहने की ।