September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: कोरोना फ्रंट लाईन वॉरियर्स की होगी नियमित जांच

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन करवायेगा कोरोना वॉरियर्स की नियमित जांच।

 

पौड़ी | पौड़ी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन कोरोना फ्रंट लाईन वॉरियर्स और अपने कार्मिकों की हर तीसरे-चौथे दिन में कोरोना जांच करवायेगा। ये प्रभावी कदम कोरोना के खतरे को रोकने के लिये उठाये जा रहे हैं।

दरअसल फ्रंट लाईन वॉरियर्स जिसमें आशा कार्यकत्री, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी व कई अन्य कर्मी हैं, अपनी डयूटी के वक्त कई लोगों के सम्पर्क में आ रहे हैं जिससे इनके कोरोना की चपेट में आने का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं मुख्यालय पहुंच रहे कई फरियादी भी कल्कट्रेट परिसर के चक्कर काट रहे हैं जबकि बैंको में भी खाता धारकों का जमावड़ा लग रहा है जिससे कोरोना का खतरा बढ़ रहा है।

ऐसे में कलक्ट्रेट परिसर व बैंको में तैनात समस्त स्टाफ का भी हर तीसरे चौथे दिन में अब कोरोना सैम्पल लिया जायेगा जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि एहतियात के तौर पर ये प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। वहीं सभी कर्मियों को सोशल डिस्टैंसिंग मैंटेन करने व मास्क लगाकर ही दफतर में उपस्थिति बनाये रखने को भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *