खुले बाजार में भी बिकेगा कोरोना का टीका
नई दिल्ली । बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना का टीका बाजार में उपलब्ध करने सहित सरकार ने कई छूट दीं हैं। अब वैक्सीन उत्पादन कम्पनियों को सप्लाई का 50% राज्यों को देने की छूट दी गयी है और कंपनियां ओपन मार्केट में भी पहले से निर्धारित प्राइस पर वैक्सीन मुहैया करा सकती हैं।
राज्य सरकारों को अधिकार दिया गया है कि वो अतिरिक्त वैक्सीन की डोजेज मैन्युफैक्चरर्स से ले सकेंगी। इसके अलावा 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की छूट भी है।
सेना अधिकारियों के लिए पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत
1 मई से ओपन मार्केट में वैक्सीन उपलब्ध होगी लेकिन टीका लेने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जिसके तहत कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा।
भारत सरकार अपने हिस्से के 50% टीके को राज्य सरकारों को देगी। जिसके लिए आधार ये होगा कि उस राज्य में एक्टिव केस कितने हैं, कोविड मैनेजमेंट कैसा है? टीके की बर्बादी किस स्तर पर हो रही है ये भी ध्यान में रखा जाएगा। इस घोषणा के तहत राज्य सरकार निजी अस्पताल, इंडस्ट्रियल एस्टेब्लिशमेंट, टीका उत्पादन करने वाली कम्पनियों से सीधे टीका खरीद सकती हैं।
नए वैरिएंट पर वैक्सीन कितना कारगर, जानने में जुटे वैज्ञानिक
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]