Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी में कोरोना वैक्सीन खत्म होने से लोग परेशान

1 min read
मसूरी में कोरोना वैक्सीन समाप्त होने के सवाल पर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।

 

रिपोर्टर- सुनील सोनकर 

मसूरी | मसूरी में कोरोना वैक्सीन खत्म होने के बाद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मसूरी के उप जिला चिकित्सालय सिविल में शनिवार को कोरोना वैक्सीन समाप्त होने के बाद वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंचे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत है ऐसे में सरकार सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये प्रचार प्रसार के माध्यत से प्रेरित कर रही है  परंतु अस्पताल में वैक्सीन ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मसूरी | कैम्पटी क्षेत्र के जंगलों में आग का तांडव

मुलायम सिंह ने कहा कि एक ओर सरकार मीडिया और अन्य प्रचार साधनों के माध्यम से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं परंतु जब लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं लोगों को करुणा वैक्सीन ही नहीं मिल रही है उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोरोना वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध कराया जाए जिससे कि लोगों को कोरोना सक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा देश करोना वैक्सीन बाहरी देशों को उपलब्ध करा रहा है परंतु उनका मानना है कि पहले केंद्र सरकार अपने देश की जनता को सुरक्षित करें उसके बाद बाहर वैक्सीन का निर्यात करें ।सूत्रों के अनुसार मसूरी अस्पताल में सीएमओ ऑफिस से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है परंतु इस समय देहरादून से ऑफिस में भी कोरोना वैक्सीन नहीं है। मसूरी में कोरोना वैक्सीन समाप्त होने के सवाल पर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।

बद्रीनाथ समेत 51 मंदिर देवास्थानम बोर्ड से मुक्त

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]