November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना अपडेट | हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले, आज का आंकड़ा 500 पार

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना केसों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला जहाँ आज का आंकड़ा 501 पर पहुंचा। आज हरिद्वार से 172, ऊधम सिंह नगर से 171 और नैनीताल से 85 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट | आज प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले

देहरादून: शनिवार शाम 8:00 बजे उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना का अब तक का सबसे ज्यादा का आंकड़ा देखने को मिला। आज प्रदेश में 501 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9402 पर पहुँच गयी है

  • उत्तराखंड कोरोना अपडेट | आज प्रदेश में सबसे ज्यादा मामलेआज आये कोरोना के अभी तक के सबसे ज़्यादा मामले
  • आज आये 501 नए मामले
  • राज्य में कुल संख्या हुई 9402
  • उत्तराखंड में 5963 लोग स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
  • प्रदेश में कोरोना के 3283 केस प्रदेश में एक्टिव
  • प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 117 मरीजों की हो चुकी है मौत

ये भी पढ़ें: कोरोना की रोकथाम के लिए सीएम ने दिए ख़ास निर्देश – यहाँ पढ़ें

  • आज आये मरीज़ों का जिलावार कोरोना का ग्राफ
      • बागेश्वर 10
      • चमोली 1
      • चंपावत 1
      • देहरादून 38
      • हरिद्वार 172
      • नैनीताल 85
      • पौड़ी 9
      • पिथौरागढ़ 3
      • रुद्रप्रयाग 2
      • टिहरी 4
      • ऊधम सिंह नगर 171

ये भी पढ़ें: कोविड सैंपल टेस्टिंग बढ़ाये जाने पर मुख्य सचिव का बयान

 

 

गूँज उठा हर रामभक्त मन में – जय श्री राम!