February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में तेज़ी से बढ़ने लगा कोरोना, 505 नए मामले आये सामने

Uttarakhand Coronavirus Omicron Update उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण डराने लगे हैं। राज्‍य में बुधवार को कोरोना के 505 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं अब राज्‍य में कोरोना संक्रमण के सक्र‍िय मामले एक हजार हो गए हैं।Uttarakhand Coronavirus Omicron Update उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण डराने लगे हैं। राज्‍य में बुधवार को कोरोना के 505 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं अब राज्‍य में कोरोना संक्रमण के सक्र‍िय मामले एक हजार हो गए हैं।

 

देहरादून| उत्‍तराखंड में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। तीसरी लहर की आशंका सच साबित होती दिख रही है। बीते रोज राज्य में कोरोना संक्रमण के 505 नए मामले आए इसके बाद सक्रिय मामले एक हजार पहुंच गए हैं। इससे पहले बीते वर्ष नौ जून को संक्रमितों का आंकड़ा 513 आया था। उसके बाद से एक दिन में संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले चार दिन में राज्य में कोरोना के 1293 मामले मिल चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 18 हजार 447 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 17 हजार 942 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत रही है। यही नहीं, कई दिन बाद ऐसा हुआ है कि सभी 13 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 253 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 64, पौड़ी में 60, नैनीताल में 55, ऊधमसिंह नगर में 37, बागेश्वर में नौ, पिथौरागढ़ में छह, अल्मोड़ा, चमोली व टिहरी में पांच-पांच, चंपावत में तीन, उत्तरकाशी में दो व रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

राज्य में अब तक कोरोना के 346468 मामले आए हैं। जिनमें 331628 (95.72 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 7420 मरीजों की मौत भी हो चुकी है

हजार पर पहुंचे सक्रिय मामले-

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक हजार हो गई है। देहरादून में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक 551 है। नैनीताल में 203 और हरिद्वार में 105 सक्रिय मामले हैं। वहीं, चार जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या दस से कम है।