Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

… सबकी जिंदगी बचानी है… क्या है इस गीत में ख़ास…?

1 min read
धर्मेन्द सिंह का इस गाने को लिखने का मकसद यही है कि लोग इस बीमारी कि गंभीरता को समझे और इससे बचाव करें अपना भी और अपने परिवार का भी।

देहरादून: ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने लोगों को कोरोना के लिए जागरुक करने के लिए एक गाना लिखा है। इस गाने से लोगों को महामारी से बचाने के लिए सन्देश देने को कोशिश की है। क्या है संदेश आइए आपको दिखाते है इस रिपोर्ट में।

… सबकी जिंदगी बचानी है

हमने दिल में ठानी है

कोरोना को हराना है

हमें जीत कर दिखाना है…

ये गाने के बोल हैं एक पुलिकर्मी के और उन्होंने यह गाना लिखा है कोरोना से लोगों को जागरुक करने के लिए। देश में कोरोना के कारण हालात बेहद खराब है। रात-दिन स्वास्थ और पुलिस विभाग के कर्मचारी कोरोना महामारी की इस लड़ाई को लड़ रहे है। इस लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है अवेयरनेस यानि जागरुकता – इसलिए देहरादून की ट्रैफिक पुलिस में तैनात धर्मेन्द्र सिंह ने यह गाना लिखा है ताकि लोगों को अवेयर किया जा सके।

धर्मेन्द सिंह का इस गाने को लिखने का मकसद यही है कि लोग इस बीमारी कि गंभीरता को समझे और इससे बचाव करें अपना भी और अपने परिवार का भी। हम सब मिलकर इस लड़ाई से तभी जीत सकते है जब एक साथ मिलकर खुद और दूसरों को सुरक्षित रख कर इस महामारी सामना किया जाएगा।