December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुंभ ’21 | गहराते कोरोना संकट के बीच संत भी संक्रमित

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्य्क्ष पाए गए कोरोना पॉजिटिव।

 

हरिद्वार । कल कुंभ मेला 2021 का दूसरा शाही स्नान होना है दूसरे शाही स्नान पर कोरोना का बड़ा संकट गहराता जा रहा है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्य्क्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जूना अखाड़े में 3 संत कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं निरंजनी अखाड़ा के भी 3 संत कोरोना पॉजिटिव है।

पीड़ा पहाड़ की – न्यूज़ स्टूडियो विशेष | उत्तराखंड

तेज़ी से पैर पसारते कोरोना संकट के चलते अन्य कई संतों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की भी तबीयत कल से खराब हो गई है, जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है। इसके साथ ही अखाड़ा परिषद के महामंत्री भी कई दिन से अस्वस्थ चल रहे हैं। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज कल भी जौली ग्रांट हॉस्पिटल में चेकअप के लिए गए थे।

ऐसे में संतो के बीच तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के चलते मेला प्रशासन के सामने सुरक्षित और सकुशल मेला संपन्न कराना बड़ी चुनौती है। हालांकि मेला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में सुरक्षित कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए हुए हैं। लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। पर फिर भी विशेषज्ञों की मानें तो कुम्भ पर कोरोना का संकट बना हुआ है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]