अजब-ग़ज़ब | जब कोरोना पॉजिटिव साधु व महिला एम्बुलैंस से उतर कर भागे

- कोरोना पॉजिटिव साधु व महिला एम्बुलैंस से उतर कर भागे
- कर्मियों ने साधु को पकड़ा, महिला भाग निकलने में हुई कामयाब
- प्रभारी अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला मामला
हरिद्वार । जिला अस्पताल में शनिवार की दोपहर तक 15 कोेरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच है। जिनमें एक महिला व साधु पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर घबरा कर एम्बुलेस से उतर के भाग खड़े हुए। जिनमें साधु को तो पकड़ लिया, लेकिन महिला भाग निकलने में कामयाब हुई।
इस सम्बंध में जिला अस्पताल प्रभारी अधीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया जिसके बाद आईसोलेशन टीम सक्रिय हो गयी है। पॉजिटिवों में गुजरात के पांच यात्री भी शामिल है। बताते चले कि कुंभ मेले में लगातार शहर के भीतर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।
जिला अस्पताल में शनिवार को दिक्कत होने पर कुछ लोग उपचार के लिए पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उन मरीजों के लक्षण के आधार पर उनका एनटीजन और आरटीपीसीआर कराया गया। जिनमें 15 मरीजों की एनटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिनमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर एक स्थानीय महिला व अखाडे का साधु घबरा कर एम्बुलेस से उतरकर भाग निकले। घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया।
पीड़ा पहाड़ की – न्यूज़ स्टूडियो विशेष | उत्तराखंड
कर्मियों ने साधु को अस्पताल के मैन गेट के पास से पकड़ लिया, लेकिन महिला भाग निकलने में कामयाब रही। जिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ चंदन मिश्रा ने तत्काल मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद आईसोलेशन टीम सक्रिय हो गयी।
वहीं पांच गुजरात के यात्री भी पॉजिटिव पाये गये है जिनको आईसोलेट करने की तैयारी के दौरान उन्होंने आईसोलेट होने से इंकार करते हुए हंगामा किया। इन लोगों का कहना था कि उनका वापसी का रिर्जवेशन है और वह गुजरात अपने घर जाने की जिद पर अड़ गये। काफी समझाने के बाद इन लोगों को मना लिया गया।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]