Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

क्या कहा कोरोना नोडल अधिकारी ने प्रवासियों पर; देखें प्रेसवार्ता

उत्तराखंड राज्य के कोरोना नोडल अधिकारी शैलेश बगौली ने सचिवालय में प्रेसवार्ता की।

खास बात:

  • कोरोना नोडल अधिकारी की प्रेस वार्ता
  • सचिवालय में हुई प्रेस वार्ता
  • वार्ता में प्रवासियों के बारे में दी जानकारी
  • देश के अलग अलग शहरों से 51 हज़ार प्रवासियों की हुई वापसी
  • लगभग 29 हज़ार हैं प्रदेश से बाहर के प्रवासी
  • जल्द ही बाकी प्रवासियों को प्रदेश में लाया जाएगा वापस

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के कोरोना नोडल अधिकारी शैलेश बगौली ने सचिवालय में प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होने बताया कि उत्तराखंड आने के लिए अब तक एक लाख 98 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है । करीब 51 हजार लोग विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड वापस लाये गये हैं।

हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, आदि राज्यों से लोग वापस आए हैं।  वहीं उत्तराखंड राज्य से बाहर जाने वाले करीब 29 हजार 975 लोगों ने रजिस्ट्रेशन हुए।

9 हजार से अधिक लोगों को वापस भेजा जा चुका है। वहीं उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में फंसे लोगों में अबत क 52 हजार 621 लोगों को भेजा गया है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि जल्द आसपास के राज्यों से बसों के माध्यम से प्रवासियों को लाया जाएगा। इस दौरान शैलेश बगौली ने बताया कि 13 मई को बैंगलौर से एक ट्रेन हरिद्वार आएगी।