December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 कोरोना ने मचाया हाहाकार, देश में पहली बार 24 घंटे में संक्रमण से 6148 मौतें

बीते 24 घंटे में संक्रमण के चलते 6,148 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। माना जा रहा है कि मौतों की संख्या में यह उछाल बिहार में मौतों की संख्या संशोधन की वजह से आया है।
कोरोना वायरस

नई दिल्ली। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अबतक का सारे रेकॉर्ड टूट गए हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण के चलते 6,148 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। माना जा रहा है कि मौतों की संख्या में यह उछाल बिहार में मौतों की संख्या संशोधन की वजह से आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,052 नए मामले आए हैं। इस दौरान 1,51,367 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। भारत में अबतक कोरोना के 2,91,83,121 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 11,67,952 ऐक्टिव केस हैं। अबतक 2,76,55,493 कोरोना फ्री हो चुके हैं जबकि 3,59,676 लोगों को संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कोरोना वायरसभारत में 24 घंटे में कोरोना से 6,148 लोगों की मौत हुई है जो पूरी दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 18 मई को भी भारत में 4,529 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था, जो उस वक्त दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा था। बीते दिन दिनों से लगातार कोरोना के नए मामले एक लाख से कम आ रहे हैं। अबतक 2,76,55,493 लोग कोरोना फ्री हो चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में 17,321 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं केरल में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 16,204 और महाराष्ट्र में 10,989 रहा। महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे में 10,989 नए कोरोना केस सामने आए। बंगाल में कोरोना वायरस के 5384 नए मामले, 95 की मौत। पंजाब में कोविड-19 के 66 तथा हरियाणा में 40 और रोगियों की मौत। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 520 नये मामले, 30 और लोगों की मौत। दिल्ली में संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए, 36 रोगियों की मौत। उत्तराखंड में कोविड-19 के 513 नए मामले आए, 22 और मरीजों की मौत। मध्यप्रदेश में संक्रमण के 453 नए मामले आए, 36 मरीजों की मौत। ओडिशा में कोरोना वायरस के 6,019 नए मामले तथा 43 संक्रमितों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में 954 नये मामले, संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में 709 नए मामले सामने आए और 1,706 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। बिहार में कोरोना के 589 नए मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में 8766 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और कोरोना से 67 मरीजों की मौत हो गई है। गुजरात में बुधवार को 644 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 1,675 लोग ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। पंजाब में पिछले 24 घंटों में 1407 नए कोरोना मामले, 66 मौतें और 2521 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए। जम्मू और कश्मीर में 1098 नए कोरोना मामले, 3046 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,384 नए मामले, 10,512 डिस्चार्ज और 95 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।