September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – पहली बार 24 घंटे में आए 1 लाख के पार केस

महामारी की पहली लहर का सर्वोच्च आंकड़ा 16 सितंबर, 2020 को एक दिन में 97,894 नए मामलों के साथ आया था।
कोरोना

कोरोनानई दिल्ली | देश में कोरोना के कहर ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रात तक 24 घंटों के दौरान मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,03,764 पर पहुंच गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को एक दिन में 97,894 नए मामले मिले थे, जो महामारी की पहली लहर का सर्वोच्च आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दौरान 24 घंटों में देश में 513 कोरोना मरीजों की मौत हुई।

इसके साथ ही भारत अब अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश बन गया है जहां एक दिन में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले आए हों। भारत में लगातार दूसरे दिन दुनिया के सर्वाधिक नए कोरोना मामले मिले हैं। अमेरिका एक दिन में 66,154 नए केस के साथ दूसरे और ब्राजील 41,218 नए मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है।

देश में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दोगुना होने का समय अब घटकर 104 दिन रह गया है, जबकि एक मार्च को यह अवधि 504 दिन आंकी गई थी। इसके साथ ही कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश के भी जुड़ने से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की श्रेणी में कुल 12 राज्य हो गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान करीब 81 फीसदी आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 57,074 नए संक्रमण आए हैं। जबकि 5818 की संख्या के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे और 4373 नए संक्रमणों के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर है। दैनिक संक्रमणों की यह संख्या पिछले साल एक दिन की सर्वोच्च संक्रमण संख्या (पीक) 97 हजार के बेहद करीब है तथा एक-दो दिनों में उसे पार कर सकती है। अभी तक 11 राज्य ही केंद्र के लिए चिंता का विषय बने हुए थे। लेकिन इधर उत्तर प्रदेश में तेजी से संक्रमण बढ़े हैं।

रोजाना नए संक्रमण के मामले में वह छठे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में रविवार को 3187 नए मामले आए हैंमंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों में नए संक्रमणों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल शामिल हैं।

देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फरवरी मध्य में 135 लाख तक रह गई थी, लेकिन रविवार को यह बढ़कर 691597 दर्ज की गई जो कुल मामलों का 5.54 फीसदी है। पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में 76.41 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। जबकि अकेले महराष्ट्र में 58.19 प्रतिशत हैं।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *