November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दिल्ली में मुफ्त लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज़

सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी।

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस वैक्सीन का बूस्टर डोज़ मुफ्त देने का फैसला किया है। यहाँ सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी। दिल्ली सरकार ने लिखित आदेश जारी किया है।

18-59 साल के ऐसे सभी लोग, जिनको वैक्सीन लगे (दूसरी डोज़) 9 महीने हो चुके हैं, वे सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में अब मुफ्त में बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। केंद्र सरकार के आदेश के तहत बूस्टर डोज प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी और उसके लिए टीका लगवाने वाले को पैसे देने होंगे।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को करीब 60 फीसदी मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 57 फीसदी पहुंच गई। दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामले एक हजार पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1009 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, बुधवार को 1 मरीज की कोरोना वायरस से मौत हुई थी।