Covid Alert | जोशीमठ में फटा कोरोना बम, 27 लोग कोरोना संक्रमित
गढ़वाल मंडल विकास निगम के 27 स्टाफ हुए कोरोना पोजेटिव।
ख़ास बात:
- चमोली जनपद के जोशीमठ में फूटा कोरोना बम
- गढ़वाल मंडल विकास निगम के 27 स्टाफ हुए कोरोना पोजेटिव
- जोशीमठ और हिम क्रीड़ा स्थली औली में मची खलबली
जोशीमठ | रविवार को चमोली जिले के पर्यटन नगरी जोशीमठ में कोरोना बम फटा, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में रोप वे के 34 लोगो के सेंपल लिए गए थे जिसमें से 27 लोगो की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। ये सभी लोग रोपवे कर्मचारी हैं, इस खबर के बात जोशीमठ में हलचल मच गयी।
इन दिनों औली में बर्फबारी के बाद हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुँच रहे हैं। ऐसे में अधिकतर पर्यटक रोपवे से औली का दीदार कर रहे थे जिससे इस तरह की आशंका जताई जा रही थी कि संक्रमण बढ़ सकता है। रोपवे से सम्बंधित कर्मचारियों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के बाद रोपवे संचालन करना भी चुनौती होगा।