पौड़ी | मित्र पुलिस पढ़ा रही कोरोना का पाठ, शादियों में भी चला रही जागरुकता अभियान
पौड़ी | एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को हो शादी समारोह में जाकर आम जनमानस को कोरोना संक्रमण के संबंध में जागरूक करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद से ही थाना चौकी प्रभारी द्वारा आपने अपने क्षेत्र में हो रहे विवाह समारोह में कोविड-19 के संबंध में जागरुक किया गया।
पिछले एक माह में जनपद में लगभग 202 विवाह समारोह में पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चला गया। एसएसपी पौड़ी ने बताया कि जागरुकता अभियान के तहत शादी समारोह में भीड़भाड़ होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, शादी समारोह में शराब का सेवन न करने के संबंध में जागरुक किया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा शादी समारोह में बिना मास्क पहने वाले लोगों को भी मास्क का निःशुल्क वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।