December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

16 नवंबर को होने वाली राहुल गाँधी की रैली के मद्देनजर श्रीनगर विधानसभा से गाड़ियों का काफिला देहरादून के लिए रवाना

16 नवंबर को होने वाली राहुल गाँधी की रैली के मद्देनजर श्रीनगर विधानसभा से गाड़ियों का काफिला देहरादून के लिए रवाना

पौड़ी| 16 नवंबर को होने वाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के रैली के मद्देनजर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का देहरादून कूच लगातार जारी है। इसी के मद्देनजर श्रीनगर विधानसभा से गाड़ियों का काफिला देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर रावत ने बताया कि देहरादून में होने वाली परिवर्तन सम्मान यात्रा के मद्देनजर श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पाबौ ब्लॉक से अकेले 42 गाड़ियों का काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली को भव्य व सफल बनाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार देहरादून का रुख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विजय सम्मान रैली उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर देगी।

उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनेगी। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता कमलेश सिंह ने बताया कि लगातार गाड़ियों के काफिले देहरादून की ओर रवाना किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी देहरादून पहुंच रहे हैं।

कमलेश ने कहा कि युवाओं की धड़कन राहुल गांधी को सुनने के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और हजारों की संख्या में युवा देहरादून पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से कल होने वाली राहुल गांधी की रैली भव्य होगी। जो वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित होगी।