December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के दीक्षांत समारोह में 922 अभ्यर्थियों को मिली डिग्री

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 के कुल 922 अभ्यर्थियों को डिग्री प्रदान की गई।

 

देहरादून | हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य इस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 के कुल 922 अभ्यर्थियों को डिग्री प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन सीखने की प्रक्रिया है। इन विद्यार्थियों को अब एक नये जीवन की शुरूआत करनी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने 06 वर्षों में राज्य में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कई गुणात्मक कार्य किये हैं, यह टीम वर्क का एक अच्छा उदाहरण है।